Kiran Mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -15-May-2023

लेखनी काव्य प्रतियोगिता- 15मई 2023 विधा- छंद मुक्त शीर्षक- रिश्तों की गिरह-

कुछ रिश्तों की गिरह खुली तो कुछ चट से टूट गये कुछ नजरों में आये तो कुछ रस्ते में छूट गये

वो पोटली खोली जो पूरे साल खूब हलचल थी रफ़्ता-रफ़्ता तारिख़ बदली कुछ अनुभव जूट गये

खट्टी मीठी बातों की चटर-पटर फुलवारी थी झूकी हुई डाली पे ज्ञान के कोपल फूट गये

सोचे तो हैं हम भी यह साल सत्य सा सुन्दर हो नये साल में खुशियाँ बरसें जो पीछे लूट गये

मुश्किल बढ़े न राहों में कष्ट की खत्म कहानी हो सुख समृद्धि मंगल आये जो दूसरे रूट गये

हर्षोंल्लास का सूरज निकले और वतन मुस्काए खुशियों का अम्बर लाने वापस से रंगरूट गये। #किरण मिश्रा #निधि#

   11
3 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Sachin dev

16-May-2023 07:17 AM

Well done

Reply

Reena yadav

16-May-2023 05:06 AM

👍👍

Reply